बोम्बोलिम (गोवा) :मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी शानदार फॉर्म में चल रही है. आइसलैंडर्स के नाम से मशहूर मुंबई ने इस सीजन में 10 मैचों में अब तक आठ मैच जीते हैं और वह 25 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है. कोच सर्जियो लोबेरा की टीम अब शनिवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में हैदराबाद एफसी से भिड़ेगी. लोबेरा ने इस मैच को लेकर कहा, "अब तक परिणाम से मैं बहुत खुश हूं. इस परिस्थिति में इसे जारी रखना बहुत मुश्किल है. लेकिन अहम बात यह है कि हम अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं."
मुंबई सिटी ने पिछले नौ मैचों से प्रत्येक मैच में गोल किया है और वह इतने ही मैचों से अजेय चल रही है. इस दौरान टीम ने 17 गोल किए है. उनका डिफेंस भी शानदार है. मुंबई की टीम ने लीग की बेस्ट तीन टीमों के खिलाफ अब तक एक भी गोल नहीं खाया है.
लोबेरा ने इसका श्रेय अपने खिलाड़ियों को दिया और कहा कि यह एक सामूहिक प्रदर्शन का परिणाम है.
दोनों टीमें पिछली बार जब भिड़ी थी तो मुंबई 2-0 से जीती थी. लेकिन लोबेरा का कहना है कि इस बार उनकी टीम के लिए ऐसा करना कठिन होगा. हैदराबाद की टीम अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अनिरंतरता के बावजूद टेबल में टॉप छह में है.