गोवा: मुम्बई सिटी एफसी ने नए साल के पहले मुकाबले में शनिवार को केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. इस सीजन में मुम्बई की आठ मैचो में छठी जीत है. उसके खाते में 19 अंक हो गए हैं और वह बीते साल ब्रेक से पहले ड्रॉ खेलकर शीर्ष पर पहुंचे एटीके मोहन बागान (17) को पीछे छोड़ चुका है. 14 अंकों के साथ एफसी गोवा तीसरे स्थान पर है. ब्लास्टर्स को आठ मैचों में चौथी हार मिली है और वे अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गए हैं.
नए साल के ब्रेक के बाद खेले जा रहे पहले मुकाबले में मुम्बई को ड्रीम शुरूआत मिली. उसने पहले ही हाफ में दो गोल करते हुए 2-0 की लीड ले ली. दोनों गोल शुरूआती 15 मिनट में हुए.
पहला गोल दूसरे मिनट में हासिल पेनाल्टी पर हुआ जबकि दूसरा गोल 11वें मिनट में हुआ. दोनों गोल में हुगो बोउमोस की भूमिका रही, जो चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे थे. मैच का पहला गोल हालांकि एडम लेफोंड्रे ने तीसरे मिनट में किया लेकिन यह पेनाल्टी बोउमोस ने हासिल किया. दूसरे मिनट में बोउमोस को ही बाक्स में कोस्टा नामोनेसू ने गिराया था.
तीन महिने के बाद सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, इस वजह से लिया था IPL-13 से नाम वापस
ब्लास्टर्स के गोलकीपर अल्बीनो गोम्स ने हालांकि अच्छा प्रयास करते हुए इस पेनाल्टी को लगभग बेकार कर दिया था लेकिन उनके तमाम प्रयासों के बावजूद गेंद उनके पैरों से टकराकर नेट में चली गई. लेफोंड्रे ने इस सीजन का अपना छठा गोल किया.
दूसरा गोल बोउमोस के नाम रहा लेकिन इसमें एसिस्ट अहमद जाहो का रहा. बोउमोस ने बड़ी चालाकी से गोम्स को छकाते हुए यह गोल किया और अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया.