गोवा:इंडियन सुपर लीग (ISL) के सातवें सीजन में आज यहां वॉस्को डि गामा के तिलक मैदान पर ओडिशा एफसी जब जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी, तो दोनों टीमों के पास इस मैच से सीजन में पहली बार तीन अंक लेने को मौका होगा.
दोनों टीमों को इस सीजन में अपने-अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन में दोनों टीमें अपने-अपने नए कोच और नए खिलाड़ियों के साथ उतर रही है.
डिफेंडर को चकमा देकर बॉल ले जाता जमशेदपूर का खिलाड़ी ओडिशा को अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद एफसी के हाथों 0-1 से हार मिली थी जब उसके पूर्व खिलाड़ी एरिडेन सांटाना ने उनके खिलाफ ही गोल दागा था. वहीं, ओवेन कॉयले की जमशेदपुर एफसी को चेन्नइयन एफसी के हाथों 1-2 से हार मुंह देखना पड़ा था. दोनों टीमें अब इस मुकाबले के महत्व को अच्छी तरह से जानती है.
ओडिशा एफसी को उनका कमजोर डिफेंस सता होगा, जिसने उसे पिछले सीजन में भी परेशान किया था. हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद उनके कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर ने कहा था कि पिच के चारों ओर रणनीतिक समस्याएं थीं जिन्हें उन्होंने पहचान लिया है और अब वो इसका हल करना चाहते हैं.
जमशेदपुर के पास नेरिजुस वाल्किस और जैकीचंद सिंह है और इसका मतलब है कि मैच में ओडिशा को अपना डिफेंस मजबूत करना होगा.
जमशेदपुर के कोच कॉयले को पिछले मैच में तीन अंक के साथ साथ अपने डिफेंडर पीटर हार्टले और नरेंद्र गहलोत को भी खोना पड़ा था क्योंकि ये दोनों चोटिल हो गए थे.
दोनों का इस मैच में खेलना तय नहीं है जबकि डेविड गेरांडे भी नहीं खेल पाएंगे. लेकिन उनका मानना है कि जमशेदपुर बेहतर होगा और वो आगे बढ़ेंगे.