फातोर्दा (गोवा) :अपने नाइजीरियन डिफेंडर स्टीफन एजे द्वारा हेडर के जरिए किए गए सीजन के तीसरे गोल और अपने गोलकीपर के कुछ शानदार बचाव के दम पर जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 1-0 से हरा दिया. जमशेदपुर की हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में नौ मैचों में यह तीसरी जीत है. टीम के अब 13 अंक हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु को आठ मैचों में दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा है. टीम 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर खिसक गई है.
यह भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने एलएंडटी द्वारा निर्मित FIFA विश्व कप स्टेडियम का दौरा किया
मैच के शुरुआती 20 मिनटों तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के गोलकीपर का इम्तिहान लिया. बेंगलुरु के लिए इस मैच में वापसी कर रहे क्रिस्टियन ओप्सेथ ने तीसरे, कप्तान सुनील छेत्री 11वें और 19वें मिनट में जमशेदपुर के नेरिजुस व्लास्किस ने जरूर मूव बनाए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
32वें मिनट में मैच का पहला पीला कार्ड बेंगलुरु के सुरेश सिंह के खिलाफ आया. अगले ही मिनट में जमशेदपुर के गोलकीपर टीपी रहेनेश ने डबल सेव करते हुए बेंगलुरु को लीड लेने से रोके रखा. इसके बाद 44वें मिनट में जमशेदपुर के जैकीचंद सिंह अपने साथी रेंथलेई के क्रॉस पर हेडर से बॉल को नेट में पहुंचाने का मौका गंवा बैठे.
इस प्रयास के बाद दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक अपना खाता नहीं खोल पाई. लेकिन बेंगलुरु ने 55 फीसदी बॉल पजेशन और 137 पास के साथ अपना दबदबा बनाए रखा.