दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL - 7: एंगुलो को गोल्डन बूट और अरिंदम को मिला गोल्डन ग्लब्स अवॉर्ड - who wins isl golden gloves award

एफसी गोवा के फॉरवर्ड इगोर एंगुलो को गोल्डन बूट और एटीके मोहन बागान के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य को गोल्डन ग्लब्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एटीके मोहन बागान के स्ट्राइकर रॉय कृष्णा को गोल्डन बॉल के अवॉर्ड से नवाजा गया.

ISL- 7: Igor Angulo wins golden boot and arindam singh wins golden gloves award
ISL- 7: Igor Angulo wins golden boot and arindam singh wins golden gloves award

By

Published : Mar 14, 2021, 6:20 PM IST

नई दिल्ली:गोवा में समाप्त हुए इंडियन सुपर लीग (ISL) के 7वें सीजन में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट और सबसे अच्छे गोलकीपर को गोल्डन ग्लब्स अवॉर्ड से नवाजा गया.

एफसी गोवा के फॉरवर्ड इगोर एंगुलो को गोल्डन बूट और एटीके मोहन बागान के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य को गोल्डन ग्लब्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एटीके मोहन बागान के स्ट्राइकर रॉय कृष्णा को गोल्डन बॉल के अवॉर्ड से नवाजा गया.

मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) के 7वें सीजन के फाइनल में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 2-1 से हराकर पहली बार ISL चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.

इगोर एंगुलो

मुंबई के लिए इस सीजन में हैट्रिक लगाने वाले बिपिन सिंह ने 90वें मिनट में विनिंग गोल किया.

एफसी गोवा के एंगुलो ने इस सीजन में 21 मैचों में 14 गोल किए. हालांकि कृष्णा ने भी इस सीजन में 14 गोल दागे, लेकिन कृष्णा ने एंगुलो से दो मैच ज्यादा खेले हैं, जबकि एंगुलो ने दो मैच कम खेले हैं. इसलिए एंगुलो को गोल्डन बूट का अवॉर्ड दिया गया. एफसी गोवा को सेमीफाइनल में मुंबई सिटी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

गोल्डन ग्लब्स का अवॉर्ड एटीके मोहन बागान के अरिंदम को दिया गया. अरिंदम के नाम इस सीजन में 10 क्लीन शीट रहा. हालांकि मुंबई सिटी एफसी के गोलकीपर अमरिंदर सिंह के नाम भी 10 क्लीन शीट है, लेकिन अरिंदम ने 23 मैचों में सबसे कम 19 गोल खाए हैं, जबकि अमरिंदर ने 23 मैचों में 21 गोल खाए हैं. इसलिए अरिंदम को गोल्डन ग्लब्स अवॉर्ड प्रदान किया गया.

यह भी पढ़ें- मिताली राज ने रचा इतिहास... बनीं 7000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

कृष्णा को गोल्डन बॉल के अवॉर्ड से नवाजा गया. कृष्णा ने 7वें सीजन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 14 गोल करने के साथ - साथ आठ असिस्ट भी किए हैं.

ISL के 7वें सीजन में 11 टीमों ने भाग लिया और 115 मैच खेले गए, जिसमें कुल 298 गोल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details