नई दिल्ली:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र का फाइनल मुकाबला लगातार दूसरे साल गोवा के फोतोर्दा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 13 मार्च को खेला जाएगा.
आईएएसएल के आयोजक एफएसडीएल ने बुधवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. इस बीच टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले दो चरणों में पांच से नौ मार्च के बीत गोवा के बोम्बोलिम में जीमसी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
चैम्पियंस लीग : लिवरपूल ने लिपजिग को 2-0 से हराया
सेमीफाइनल के पहले चरण का मुकाबला पांच और छह मार्च, जबकि दूसरे चरण का मुकाबला आठ और नौ मार्च को खेला जाएगा.
इस सत्र के सेमीफाइनल मुकाबलों में 'अवे गोल' का नियम लागू नहीं होगा.