दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-7 का फाइनल 13 मार्च को फतोर्दा में होगा

आईएसएल-7 के सेमीफाइनल के पहले चरण का मुकाबला पांच और छह मार्च, जबकि दूसरे चरण का मुकाबला आठ और नौ मार्च को खेला जाएगा.

By

Published : Feb 17, 2021, 7:18 PM IST

आईएसएल-7
आईएसएल-7

नई दिल्ली:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र का फाइनल मुकाबला लगातार दूसरे साल गोवा के फोतोर्दा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 13 मार्च को खेला जाएगा.

आईएएसएल के आयोजक एफएसडीएल ने बुधवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. इस बीच टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले दो चरणों में पांच से नौ मार्च के बीत गोवा के बोम्बोलिम में जीमसी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

चैम्पियंस लीग : लिवरपूल ने लिपजिग को 2-0 से हराया

सेमीफाइनल के पहले चरण का मुकाबला पांच और छह मार्च, जबकि दूसरे चरण का मुकाबला आठ और नौ मार्च को खेला जाएगा.

इस सत्र के सेमीफाइनल मुकाबलों में 'अवे गोल' का नियम लागू नहीं होगा.

आईएसएल प्लेऑफ के कार्यक्रम इस प्रकार हैं :

पांच मार्च, सेमीफाइनल-1 (पहला चरण)

छह मार्च, सेमीफाइनल-2 (पहला चरण)

आठ मार्च, सेमीफाइनल-1 (दूसरा चरण)

नौ मार्च, सेमीफाइनल-2 (दूसरा चरण)

13 मार्च- फाइनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details