दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-7 : ईस्ट बंगाल इस सीजन का हिस्सा नहीं होगा, आयोजक 10 टीमों पर अड़े - ATK

सूत्रों के अनुसार अगर ईस्ट बंगाल अगले एक सप्ताह में प्रायोजक हासिल भी कर लेती है तो कानूनी रूप से उसे इसमें भाग लेने के योग्य बनने के लिए 6-8 महीने का समय लगेगा.

ईस्ट बंगाल
ईस्ट बंगाल

By

Published : Jul 25, 2020, 7:33 PM IST

कोलकाता: देश के बड़े फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएगा. आईएसएल और फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) की बैठक में इस बात पर फैसला किया गया है कि आयोजक इस सीजन की मौजूदा योजना के अनुसार ही चलेगी, जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी.

एफएसडीएल ने साफ कर दिया है कि आगामी आईएसएल सीजन में 10 टीमें ही खेलेगी, जोकि पिछले सीजन का हिस्सा थी. उन्होंने कहा कि 2021-21 सीजन में टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार नहीं किया गया है.

ईस्ट बंगाल क्लब

जानकार सूत्रों का कहना है कि अगर ईस्ट बंगाल अगले एक सप्ताह में प्रायोजक हासिल भी कर लेती है तो कानूनी रूप से उसे इसमें भाग लेने के योग्य बनने के लिए 6-8 महीने का समय लगेगा.

सूत्र ने कहा, "ईस्ट बंगाल, आईएसएल की इस सीजन में नहीं खेल रही है और ये कोई खबर नहीं होनी चाहिए. ईस्ट बंगाल के लिए अब एक निवेशक पाने और सभी सरकारी नियमों और कानूनी कार्यो के साथ करार करने में सक्षम होने के लिए अगले साल में आसानी होगी."

आईएसएल 2020-21 का सीजन

उन्होंने कहा, "मार्केट में उनकी छवी नकारात्मक है और ये उनके लिए अच्छा नहीं है."

आईएसएल की मौजूदा चैंपियन एटीके ने इस साल जनवरी में मोहन बागान के साथ विलय की घोषणा की थी. एटीके-मोहन बागान ने बोर्ड की बैठक में हरे और लाल रंग की जर्सी को बरकरार रखने का फैसला किया था ताकि फुटबॉल क्लब की विरासत का पर्याय बनी रहे.

ईस्ट बंगाल टीम

क्लब का नाम बदलकर एटीके मोहन बागान कर दिया गया है जबकि लोगो में मोहन बागान की पहचान-नाव को बरकरार रखा गया है और उसके पास 'एटीके' शब्द लिख दिया गया था.

इस बीच, ईस्ट बंगाल के अधिकारी इस सीजन में आईएसएल में शामिल होने और प्रायोजक खोजने के बारे में भी चिंतित हैं, लेकिन ये पता चला है कि क्वेस से खेल के अधिकार वापस पाने के बाद से कुछ भी तय नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details