बोम्बोलिम (गोवा) :कप्तान सुनील छेत्री द्वारा पेनाल्टी पर दागे गए गोल के सहारे बेंगलुरु एफसी ने शुक्रवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी को 1-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.
बेंगलुरु की इस सीजन में तीन मैचों में यह पहली जीत है और अब वह पांच अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, चेन्नइयन को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है.
साउदर्न डर्बी में पहला हाफ गोलरहित रहा, जिसमें दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को पीला कार्ड मिला. दूसरे हाफ में छेत्री ने पेनाल्टी पर बेंगलुरु के लिए गोल किया.
तीन बदलाव के साथ उतरी बेंगलुरु की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सातवें मिनट में ही उसके डिफेंडर आशिक कुरुनियन को येलो कार्ड का सामना करना पड़ा. 16वें मिनट में चेन्नइयन को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह इ?डविन वेंसपॉल ने ली.
दो मिनट बाद ही चेन्नइयन के ब्राजीलियन मिडफील्डर राफेल क्रिवेलारो ने बॉक्स के बाहर से पहला हमला किया. हालांकि उनका यह शॉट सीधे गुरप्रीत सिंह संधू के दस्तानों में जा समाया. इसके तीन मिनट बाद क्रिवेलारो के साथी एली साबिया खुद को रेफरी की नजरों से बचा नहीं पाए और उन्हें येलो कार्ड दिखाया गया.
31वें मिनट में बेंगलुरु के राहुल भेके ने बॉक्स के अंदर बेहतरीन मूव बनाया, लेकिन हेडर से लगाया उनका यह शॉट वाइड चला गया. छह मिनट बाद ही भेके के टीम की तरफ से एक और आक्रमण हुआ, लेकिन इस बार जुआनन के हेडर को विशाल कैथ ने सेव कर दिया.
45वें मिनट तक बेंगलुरु और चेन्नइयन मैच में चढ़कर खेल रही थी और कई आक्रमण के बावजूद वे पहले हाफ में गोल नहीं दाग पाए.