बोम्बोलिम (गोवा): हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के राउंड-2 मुकाबले मंगलवार से खेले जाएंगे और बुधवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी का सामना ओडिशा एफसी होगा और दोनों ही टीमें इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करना चाहेंगी. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में अपने स्तर के साथ न्याय नहीं किया है और यही कारण है कि वे आज नीचे से चार टीमें में शामिल हैं.
ओडिशा जहां 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है वहीं चेन्नइयन 11 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. कुछ दिन पहले ही दोनों की आपस में भिड़ंत हुई थी और वह मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ था.
ओडिशा के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर ने बीते गोलरहित मुकाबले को लेकर कहा कि चार दिनों के भीतर दूसरी बार भिड़ना अच्छा भी है और बुरा भी. इसे अपने स्तर पर लिया जा सकता है. बॉक्सटर ने कहा, "यह उसी तरह है जैसे आप किसी आधे भरे ग्लास को आधा भरा या आधा खाली कहें. जो स्थिति है वह दोनों टीमों के लिए है और हम इसी सकारात्मक रूप से लेते हुए मुकाबले में उतरेंगे."