गोवा: एरिक पार्तालू के आखिरी मिनटों में किए गए गोल की मदद से पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी ने रविवार को यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मैच में ओडिशा एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. ब्राजीलियन फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो ने आठवें मिनट में ही गोल करके ओडिशा को 1-0 की बढ़त दिला दी थी. लेकिन पार्तालू ने 82वें मिनट में शानदार गोल करते हुए बेंगलुरु को 1-1 से बराबरी दिला दी. बेंगलुरु पिछले आठ मैचों में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है.
पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु को इस सीजन में 13 मैचों में पांचवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 14 अंकों के साथ सातवें नंबर पर कायम है.
ओडिशा को भी 13 मैचों में पांचवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम आठ अंकों के साथ 11वें नंबर पर है.
बेंगलुरु बिना किसी बदलाव के, जबकि ओडिशा स्टीवन टेलर के रूप में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी. ओडिशा ने आक्रामक शुरुआत की और आठवें मिनट में ही उसने बेंगलुरु की डिफेंस को भेद दिया. ब्राजीलियन फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो ने सेट पीस से मैनुअल ओन्वू के असिस्ट पर गोल करके ओडिशा को 1-0 की लीड दिला दी.
29 वर्षीय मौरिसियो का सीजन का यह सातवां गोल है और अब वह इस सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. गोल खाने के तीन मिनट बाद ही बेंगलुरु बराबरी का गोल दागने से चूक गई.
इसके बाद 18वें और 23वें मिनट में भी बेंगलुरु बराबरी का गोल करने का अवसर गंवा बैठी. एक गोल से पीछे होने के बाद भी बेंगलुरु 35वें मिनट तक 58 प्रतिशत बॉल पजेशन के साथ खेल रही थी और ओडिशा पर लगातार दबाव बनाने का प्रयास कर रही थी.