दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL 7 : अजेयक्रम जारी रखने उतरेंगे बेंगलुरु एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी - ISL 7 news

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में बेंगलुरु एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी मंगलवार को अपने अजेयक्रम अभियान को जारी रखने उतरेगी. बेंगलुरु ने चेन्नइयन एफसी को हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है जबकि नॉर्थईस्ट ने लगातार दो ड्रॉ खेलने के बाद अपने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल को मात दी है.

ISL 7
ISL 7

By

Published : Dec 8, 2020, 9:53 AM IST

फातोर्दा (गोवा) : बेंगलुरु एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी मंगलवार को जब फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना करेगी, तो दोनों टीमों की कोशिश हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपने अजेयक्रम अभियान को जारी रखने की होगी.

ये भी पढ़े- ISL-7 : जमशेदपुर ने ATKMB का विजय रथ रोकते हुए अपनी जीत का खाता खोला


दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीत चुकी है और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. बेंगलुरु ने चेन्नइयन एफसी को हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है जबकि नॉर्थईस्ट ने लगातार दो ड्रॉ खेलने के बाद अपने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल को मात दी है.

बेंगलुरु एफसी

मैच में बेंगलुरु के डिफेंस और नॉर्थईस्ट के अटैकिंग के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. बेंगलुरु ने अब तक एक भी गोल ओपन प्ले से नहीं किया है जबकि हाईलैंडर्स ने अब तक जितने भी मैच खेले हैं, सबमें गोल किया है.

बेंगलुरु के कोच कार्लेस कुआड्रॉर्ट इस बात से अवगत हैं कि उनकी टीम के लिए यह एक कड़ा मुकाबला है. लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें अपनी टीम की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है.

कुआड्रॉर्ट ने कहा, "यह एक बहुत ही रणनीतिक मैच होने जा रहा है क्योंकि वे एक बहुत अच्छी तरह से संगठित टीम हैं. तीन मैचों में, हमारे पास दो क्लीन शीट हैं. मुझे लगता है कि हम डिफेंस में बहुत अधिक निरंतरता दिखा रहे हैं. हम एक संगठित टीम की तरह दिखते हैं."

बेंगलुरु एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी

उन्होंने कहा, "बेंगलुरु के कोच के रहते मेरे समय में, हम केवल एक ही बार चेन्नइयन के खिलाफ हारे हैं. हम गोवा के खिलाफ कभी नहीं हारे हैं. मेरा मतलब है कि यह साफ है कि हम एक स्पष्ट योजना के साथ बहुत ही सुसंगत टीम हैं. हमारे खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है. साथ ही, हम यह भी जानते हैं कि हमें कहां सुधार करना है और हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं."

नॉर्थईस्ट के कोच गेरार्ड नुस भी अपनी टीम की ताकत के साथ खेलने की योजना बना रहे हैं.

नुस ने कहा, "ऐसी चीजें हैं जो हमारी शैली के लिए प्रमुख हैं कि हम नहीं बदलेंगे क्योंकि हम उन पर विश्वास करते हैं. यहां एक ऐसी चीजें हैं जिन्हें हमें विरोधियों के बारे में ध्यान रखना होगा. जाहिर है कि यह एक मिश्रण है."

नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी

नॉर्थईस्ट लीग चरण में अपने प्रतिद्वंद्वी से कभी नहीं हारी है और हालिया फॉर्म को देखते हुए नुस के लिए यह एक अच्छा मौका है कि वे रिकॉर्ड को जारी रखें. लेकिन इसके बावजूद नुस अपने प्रतिद्वंद्वी को कम करके नहीं आंक रहे हैं.

ये भी पढ़े- फीफा ने भारत में होने वाली U-17 महिला विश्व कप को किया रद, दिए इस साल के होस्टिंग राइट्स


नुस ने कहा, "सच्चाई यह है कि बेंगलुरु दो साल पहले खिताब जीत चुकी है और पिछले सीजन में वह प्लेऑफ तक पहुंची थी. ये चीजें बताता है कि वे कितने अच्छे हैं. वे एक बड़ी टीम है. मैं इस मैच को लेकर चिंतित हूं क्योंकि हमें इसकी तैयारियों के लिए ज्यादा समय नहीं मिला है. हम दो दिन पहले ही खेले हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details