दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेंगलुरु की लगातार तीसरी हार, मुंबई सिटी तालिका में शीर्ष पर पहुंचा - ISL

मुंबई की टीम की नौ मैचों में यह 7वीं जीत है और वह 22 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

ISL 7: bengaluru fc vs mumbai city fc
ISL 7: bengaluru fc vs mumbai city fc

By

Published : Jan 5, 2021, 10:36 PM IST

गोवा:मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 7वें सीजन के मैच में मंगलवार को बेंगलुरु एफसी को 3-1 से हराकर अंक तालिका में एक बार फिर से शीर्ष पर वापसी की.

गोल करने के बाद जश्न मनाते मुंबई सिटी एफसी के खिलाड़ी

मुंबई की टीम की नौ मैचों में यह 7वीं जीत है और वह 22 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

बेंगलुरु एफसी की ये लगातार तीसरी हार है. टीम नौ मैचों में 12 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है.

मुंबई की टीम ने माउतोर्दा फाल (नौवें मिनट) और बिपिन सिंह (15वें मिनट में) के गोल से शुरूआत में ही 2-0 की बढ़त बना ली.

बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री ने हालांकि 79वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर टीम की वापसी कराने की कोशिश की लेकिन इसके पांच मिनट बाद ही बार्थोमोलेव ओगबेचे के गोल से मुंबई ने अपनी बढ़त को 3-1 कर ली जो आखिर तक कायम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details