दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL 7: कोच कार्ल्स कुआड्राट से बेंगलुरू एफसी ने किए अपने रास्ते अलग - ISL 7

बेंगलुरु एफसी ने एक बयान में कहा, "प्रबंधन के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद, हमें लगता है कि क्लब को एक नई दिशा में जाने की जरूरत है. जबकि हमने अतीत में कार्ल्स के साथ सफलता का आनंद लिया था, हमने महसूस किया है वहीं अब उससे आगे बढ़ने की जरूरत है.

ISL 7: Bengaluru FC part ways with coach Carles Cuadrat
ISL 7: Bengaluru FC part ways with coach Carles Cuadrat

By

Published : Jan 6, 2021, 8:06 PM IST

बेंगलुरु:बेंगलुरू एफसी और मुख्य कोच कार्ल्स कुआड्राट ने आंशिक रूप से एक दूसरे से रास्ते अलग करने का फैसला किया है. ये घोषणा क्लब ने की. कुआड्राट, जो क्लब के साथ अपने पांचवे सत्र का हिस्सा थे. वहीं अब उनकी जगह नौशाद मोआसा लेंगे, जो तत्काल प्रभाव से अंतरिम मुख्य कोच के रूप में टीम का हिस्सा बने हैं.

बेंगलुरु एफसी ने एक बयान में कहा, "प्रबंधन के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद, हमें लगता है कि क्लब को एक नई दिशा में जाने की जरूरत है. जबकि हमने अतीत में कार्ल्स के साथ सफलता का आनंद लिया था, हमने महसूस किया है वहीं अब उससे आगे बढ़ने की जरूरत है.

बेंगलुरू एफसी

बीएफसी क्लब ने आगे कहा, "मैं उन सभी चीजों के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं जो कार्ल्स ने इस अद्भुत फुटबॉल क्लब के लिए किए हैं. पांच साल उन्होंने हमारे साथ बिताए हैं, वो बीएफसी में हमारे द्वारा अनुभव किए गए सभी उतार-चढ़ाव का हिस्सा रहे हैं. जब हम हार गए थे तब वो हमारे साथ थे. एएफसी कप फाइनल और फिर आईएसएल का फाइनल, इससे पहले हम तीन मैच हार कर आए थे लेकिन वो हमारे साथ थे."

बेंगलुरू एफसी को वर्तमान में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीजन 7 में अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है. क्लब ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें तीन जीत, तीन हार और तीन ड्रॉ दर्ज हुए हैं. विशेष रूप से, सभी तीनों हार उनके पिछले तीन मैचों में आई हैं, जिसका अर्थ है कि क्लब तीन मैचों की हार के क्रम पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details