फातोर्दा (गोवा) :मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में पिछले दो मैचों से पांच अंक गंवा चुकी है. कोलकाता जाएंटस की टीम को मुंबई सिटी एफसी से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एफसी गोवा के खिलाफ उन्हें ड्रॉ खेलना पड़ा था.
एटीकेएमबी अब अपने अगले मुकाबले की तैयारी कर रही है. टीम को आज फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी से भिड़ना है. परिणाम अपने खिलाफ आने के बावजूद एटीकेएमबी के कोच एंटोनियो हबास का दावा है कि उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है.
हबास की टीम ने इस सीजन में दूसरा सबसे कम 81 मौके बनाए हैं और टीम ने केवल 35 शॉट ही टारगेट पर लिया है. इसके अलावा मौजूदा चैम्पियन ने अब तक केवल 11 गोल हीं किए है, जोकि संयुक्त रूप से सबसे कम है.