फार्तोदा (गोवा): एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अब तक अजेय है. मंगलवार को उसका सामना जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी के साथ होना है और ऐसे में गोवा की टीम पूरे तीन अंक हासिल करते हुए अंक तालिका में टॉप पर पहुंचना चाहेगी.
गोवा के चार मैचों से आठ अंक हैं. उसे दो मैचों मे जीत मिली है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं. गोवा की टीम अगले मैच के लिए निश्चित तौर पर तैयार है लेकिन कोच सर्गियो लोबेरा को इस बात की चिंता खाए जा रही है कि उनकी टीम लगातार जीत नहीं हासिल कर सकी है. उसे एक मैच में जीत मिली है तो एक मैच ड्रॉ रहा है.
गोवा की टीम मिडफील्डर हुगो बोउमोस और विंगर सिमिनलेन डोंगेल इस मैच में नहीं खेल सकेंगे क्योंकि दोनों सस्पेंडेड हैं. इन दोनों को नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के साथ हुए मैच के दौरान खराब व्यवहार के लिए सस्पेंड किया गया है.
लोबेरो ने कहा, "मुझे लगता है कि हम व्यक्तिगत रूप से एक मजबूत टीम हैं और कल ये दिखाने का हमारे पास अच्छा मौका है. हमारे लिए ये मुश्किल है, लेकिन एक कोच के रूप में परिस्थितियों को बदलने के लिए मैं केवल कड़ी मेहनत ही कर सकता हूं."