मुंबई : हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में आज मुंबई सिटी एफसी मुंबई फुटबॉल एरेना में ओडिशा एफसी से भिड़ेगी. मुंबई ने इस सीजन में अब तक अपने दोनों मुकाबले घर के बाहर खेले हैं. टीम ने अपने पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया जबकि दूसरे मैच में उसने चेन्नइयन एफसी के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला. टीम चार अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है. आईलैंडर्स के नाम से मशहूर ये टीम अब घर में विजयी शुरुआत करना चाहेगी.
ISL-6 : आज होगी ओडिशा एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच कांटे की टक्कर - मुंबई सिटी एफसी
अब तक खेले गए दोनों मैचों में हार का सामना करने के बाद ओडिशा एफसी मुंबई सिटी एफसी से उनके ही घर में भिड़ने वाली है.
वहीं, ओडिशा एफसी को अब तक दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम को अभी पहली जीत की तलाश है. पहले दो मैचों में ओडिशा का डिफेंस अच्छा नहीं रहा है और टीम को चार गोल खाने पड़े.
यह भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल ने लिया क्रिकेट से ब्रेक, दी ये वजह
कोस्टा ने कहा, "ओडिशा एफसी, जो पहले दिल्ली डायनामोज एफसी के नाम से थी, ने पिछले सीजन में काफी अच्छा खेल दिखाया था और कई सारे मौके भी बनाए थे. हमें उनका सम्मान करना चाहिए और मुझे पता है कि यह मैच आसान नहीं होगा."