मुंबई: मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में आज यहां मुंबई फुटबॉल एरेना में होने वाले अपने अगले मुकाबले में एफसी गोवा का सामना करेगी. मुंबई सिटी ने पिछले सीजन में चार बार एफसी गोवा का सामना किया था, जिसमें से तीन बार गोवा ने जीत दर्ज की थी जबकि मुंबई को एक ही जीत मिली थी. गोवा ने उन चार मैचों में मुंबई के कमजोर डिफेंस का फायदा उठाकर 12 गोल दागे थे.
मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच जॉर्ज कोस्टा की टीम को लीग के इस सीजन में अपने पिछले घरेलू मुकाबले में ओडिशा एफसी के हाथों 4-2 से हार का सामना करना पड़ा. कोस्टा की मुश्किल ये है कि डिफेंस में उसके कई खिलाड़ी चोटिल हैं और इनमें माटो गार्गिक भी हैं, जिनका कि अगले मैच में खेलना तय नहीं लग रहा है.
स्टार फॉरवर्ड मोडौ सौगु भी चोट से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं. इससे कोस्टा के लिए आक्रमण में अब विकल्प काफी कम रह गए हैं. इसके अलावा ओडिशा मैच से पहले चोटिल होने वाले रोवलिन बोगर्स भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.