मुंबई:मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर्स गुरुवार को जब यहां मुंबई फुटबॉल एरेना में होने वाले मुकाबले के लिए एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनकी कोशिश हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने की होगी.
जॉर्ज कोस्टा के मार्गदर्शन वाली मुंबई सिटी सीजन के अपने पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ ही जीत दर्ज करने के बाद से पिछले पांच मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं की है.
मुंबई की टीम छह मैचों में इतने ही अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर है, जबकि केरला के मुंबई से एक अंक कम है और वे अपने प्रतिद्वंद्वी से एक स्थान नीचे भी है.
मुंबई को अपने डिफेंस में सुधार करने की जरूरत है, क्योंकि हाल के समय में टीम इससे काफी जूझती रही है. टीम को अपने पिछले मैच में भी एटीके के खिलाफ इंजुरी टाइम में गोल खाकर ड्रॉ पर मजबूर होना पड़ा था.
कोस्टा ने इस बात को माना है कि जीत हासिल करने के लिए मुंबई दबाव में है. उन्होंने हालांकि साथ ही ये भी कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी का भी यही हाल है.
कोस्टा ने कहा, "दबाव दोनों टीमों पर होगी. हम दबाव में खेल रहे हैं, क्योंकि हमें प्वाइंटस की जरूरत है. हम अंकतालिका में नजदीक पहुंचना चाहते हैं और मेरा मानना है कि हम इसके हकदार हैं. हां, हम दबाव में खेल रहे हैं और ये ठीक है. ये फुटबॉल का एक हिस्सा है."