जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी सोमवार को जब यहां जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी तो उनकी नजरें पूरे तीन अंक हासिल करके अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचने की होगी.
जमशेदपुर एफसी पांच मैचों में 10 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड इतने ही मैचों के साथ चौथे नंबर पर है. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के जमशेदपुर से एक अंक कम है. सोमवार को जो टीम जीतेगी वे अंकतालिका में टॉप पर विराजमान हो जाएगी.
मेजबान जमशेदपुर इस सीजन में अपने घर में अब तक अजेय चल रही है. घर में उसने तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दो जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है. टीम को घर के बाहर एटीके से हार मिली है, लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी की है और गोवा को उसके घर में हराया है.
दूसरी तरफ, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की टीम उन दो टीमों में शामिल है, जिसे इस सीजन में अब तक एक भी हार नहीं मिली है. हाईलैंर्ड्स के नाम से मशहूर इस टीम ने अब तक तीन ड्रॉ खेले हैं जबकि दो जीते हैं.
कोच रोबर्ट जर्नी को ये सुनिश्वित करना पड़ेगा कि टीम जीत दर्ज करे. उन्होंने कहा, "जमशेदपुर एक ऐसी टीम है, जिसके पास डिफेंस और आक्रमण का अच्छा संतुलन है. मेरे लिए वे भारत में सर्वश्रेष्ठ टीम है. हमारे लिए ये एक मुश्किल मैच है. हमने इस मैच के लिए अच्छी तैयारी की है और हम जीतना चाहते है."