दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 के पहले मैच केरला ब्लास्टर्स और एटीके को मिला दर्शकों का प्यार, रिकॉर्ड तोड़ लोगों ने देखा - केरला ब्लास्टर्स

आईएसएल का पहला मैच कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स और एटीके के बीच हुआ जिसे दर्शकों ने खुब सराहा.

ISL

By

Published : Oct 26, 2019, 7:38 PM IST

मुंबई : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन का पहला मैच 20 अक्टूबर को खेला गया जिसे रिकॉर्ड दर्शकों ने देखा. कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स और एटीके के बीच हुए मैच ने टीवी रेटिग्स में 1.2 टीवीआर और 96 प्रतिशत का ग्रोथ देखा गया. पिछले सीजन के मुकाबले इस बार डिजिटल ब्रॉडकास्ट मीडिया पर भी 97 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई.

ISL

दोनों टीमों का आईएसएल में काफी अच्छा इतिहास है और वे 2014 और 2016 में प्रतियोगिता के फाइनल में भी भिड़ चुके हैं. इस सीजन का पहला मैच जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया जिसे केरल ने 2-1 से अपने नाम किया.

आईएसएल को 20 चैनलों और मोइबाल पर सात विभिन्न भाषाओं में प्रसारित किया जाता है. इस बार प्रतियोगिता में हैदराबाद एफसी और ओडिशा एफसी दो नई टीमें जुड़ी हैं.

बता दें कि इस बार आईएसएल में कई बदलाव किए गए हैं जिसमें से आईएसएल का शेड्यूल भी एक बड़ा बदलाव है. इन बदलावों के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि दर्शकों की संख्या बढ़ेगी और वैसा ही हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details