कोच्चि:मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी और केरला ब्लास्टर्स इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन में शनिवार को जब जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना करेगी तो उनकी कोशिश फिर से जीत की पटरी पर लौटने की होगी.
बेंगलुरू पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी है जबकि केरला प्लऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. केरला के अभी दो मैच बचे है और अब वो इन दोनों मैचों में सांत्वना भरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मैच गोलरहित ड्रॉ खेल चुकी है.
कोच एल्को स्काटोरी की टीम केरला इस समय आठवें नंबर पर है. टीम ने अपना पिछला मुकबाला नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से गोलरहित ड्रॉ खेला था. केरला का आक्रमण एक बार फिर से बाथोर्लोमेव ओग्बेचे और राफेल मेसी बोउली के कंधों पर होगी.
इस सीजन में केरला ने अब तक 23 गोल किए हैं और इन 23 गोलों में से ये दोनों खिलाड़ी मिलकर 18 गोल कर चुके हैं. लेकिन बेंगलुरू के खिलाफ केरला के आक्रमण के सामने मेहमान टीम के डिफेंस के रूप में एक दीवार खड़ी होगी, जिसने अब तक इस सीजन में केवल नौ ही गोल खाए हैं.
स्काटोरी ने कहा, "उनकी मजबूती ये है कि टॉप क्लब की टीम हैं. वे हमेशा से शानदार प्रदर्शन करते हैं. इसलिए वे अच्छा कर रहे हैं और उनके पास अच्छा फॉर्मूला है. वे मानसिक रूप से भी काफी मजबूत है. लेकिन मुझे पता है कि उन्हें कैसे हराना है. मुझे पता है कि उनकी कमजोरी कहां है."