दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : आज घर में मुंबई सिटी एफसी का सामना करेगा एटीके - इंडियन सुपर लीग

आईएसएल की अंकतालिका में नंबर-1 टीम एटीके और मुंबई सिटी एफसी के बीच शनिवार को कोलकाता में मैच खेला जाएगा.

MATCH
MATCH

By

Published : Nov 30, 2019, 11:11 AM IST

कोलकाता : हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंकतालिका में शीर्ष पर कायम एटीके शनिवार को यहां युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी का सामना करेगी.


कोच एंटोनियो हबास के मार्गदर्शन में अब तक शानदार प्रदर्शन करती आ रही एटीके पांच मैचों में 10 अंक लेकर अंकतालिका में टॉप पर है. मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ होने वाला यह मैच एटीके का घर में तीसरा मैच होगा.

एटीके बनाम मुंबई सिटी एफसी
एटीके इससे पहले अपने घर में पिछले दो मैचों में हैदराबाद एफसी को 5-0 से और जमशेदपुर एफसी को 3-1 से हरा चुका है. एटीके को हालांकि अपने पिछले मैच में ओडिशा एफसी के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा था.रॉय कृष्णा की कप्तानी वाली एटीके पहली बार अपना आक्रामक रवैया नहीं दिखा पाई. टीम ने संयुक्त रूप से अब तक 10 गोल दागे है जबकि तीन ही गोल खाएं है. बेंगलुरू एफसी ही ऐसी टीम है जिसने अब तक केवल एक गोल खाया है.दूसरी तरफ मुंबई सिटी एफसी पांच मैचों में पांच अंक लेकर अंकतालिका में सातवें नंबर पर है. टीम को अपने पिछले मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ 2-2 का ड्रॉ खेलना पड़ा है. कोच जॉर्ज कोस्टा को उम्मीद है कि उनकी टीम जीत की पटरी पर लौटेगी.
टीम एटीके
सिटी फुटबॉल ग्रुप ने मुंबई सिटी एफसी से अधिकतर साझेदारी खरीदने की घोषणा की है और इससे मुंबई सिटी के खिलाड़ियों और कोचों में मैदान पर एक गजब का उत्साह आएगा.

यह भी पढ़ें- ईशांत शर्मा की पत्नी के बारे में KBC में पूछा गया ये सवाल

मुंबई सिटी के लिए अमिने चेरमीति पांच मैचों में अब तक तीन गोल दाग चुके हैं जबकि डिएगो कार्लोस और पाउलो मकाडो भी बॉल पर काफी खतरनाक रहे हैं. लेकिन एटीके के डिफेंस के खिलाफ इन खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details