गोवा:हैदराबाद एफसी और एटीके मोहन बागान बुधवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 मैच में शीर्ष स्थान के लिए भिड़ते नजर आएंगे. जब से जुआन फेरांडो ने एंटोनियो लोपेज हबास की जगह पदभार संभाला है, जिसके बाद एटीकेएमबी जीत की राह पर लौट आया है. यह हमें एफसी गोवा के खिलाफ देखने को मिला था. वे आठ मैचों में 14 अंकों के साथ शीर्ष चार में वापस आ गए हैं, लेकिन हैदराबाद में उसका सामना एक ऐसे प्रतिद्वंद्वी से होगा, जो सात मैचों में नहीं हारा है.
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हैदराबाद, एटीकेएमबी को हराकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकता है. क्योंकि वे टेबल-टॉपर्स मुंबई सिटी एफसी से एक अंक पीछे हैं, जिनके आठ मैचों में उनकी 15 अंक हैं. यहां तक कि अगर मनोलो मार्केज-कोच वाली टीम ड्रॉ करती है, तो वे बेहतर गोल अंतर के साथ टॉप पर आ जाएंगे.
यह भी पढ़ें:नई कोच आने से भारतीय महिला फुटबॉल टीम में बड़े बदलाव : गोलकीपर अदिति