फतोर्डा: एफसी गोवा ने शनिवार को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ एथलेटिक स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग 2021-22 के मैच में 2-1 से जीत दर्ज की. बेंगलुरु लगातार तीसरी हार के साथ निचले स्थान पर है. गोवा की यह लगातार दूसरी जीत थी.
देवेंद्र मुरगांवकर ने बेंगलुरु के खिलाफ गोल करते हुए गोवा एफसी को बढ़त दिलाई जिससे टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही. टेबल प्वाइंट में टीम सातवें नंबर पर है. वहीं, बेंगलुरु एफसी टेबल प्वाइंट में दसवें नंबर पर खिसक गई है.
बेंगलुरु के खिलाड़ी सुनील छेत्री के प्रदर्शन के कारण टीम गोवा के खिलाफ गोल करने से चूक गई. गुरप्रीत सिंह संधू ने कुछ मिनट बाद एक आसान सा गोल करने के लिए बॉल को पास किया लेकिन वह भी गोल करने से चूक गए.
बेंगलुरु एफसी गुरुवार को एटीके मोहन बागान से भिड़ेगा. एटीके मोहन ने पिछले पांच मैचों में दो में जीत हासिल की है और टेबल प्वाइंट में छठवें नंबर पर है. वहीं, बेंगलुरु ने पांच में से एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की है.