दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निलंबन की चेतावनी के बाद ईरान ने महिला फुटबॉल प्रेमियों से हटाया बैन - स्टेडियम

पिछले महीने एक महिला प्रशंसक की मौत के बाद फीफा ने ईरान को ये निर्देश दिया था कि स्टेडियमों में बिना किसी पाबंदी के महिलाओं को प्रवेश करने दिया जाए जिसके बाद ईरानी महिलायें को इसकी छुट मिल गई है.

फीफा

By

Published : Oct 10, 2019, 9:56 AM IST

तेहरान: फीफा से निलंबन की चेतावनी मिलने के बाद दशकों में पहली बार ईरान में महिला फुटबॉल प्रेमी गुरूवार को खुलकर कोई फुटबॉल मैच देख सकेंगी.

ईरान में महिलाओं को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाता था. पिछले चालीस साल से मौलवियों का तर्क है कि उन्हें पुरूषप्रधान माहौल और अर्धनग्न पुरूषों को देखने से रोका जाना चाहिए.

फीफा

फीफा ने पिछले महीने ईरान को निर्देश दिया कि स्टेडियमों में बिना किसी पाबंदी के महिलाओं को प्रवेश करने दिया जाए.

ये निर्देश एक महिला प्रशंसक की मौत के बाद आया जिसने लड़का बनकर मैच देखा और जेल होने के डर से खुद को आग लगा ली.

कंबोडिया के खिलाफ गुरूवार को होने वाले विश्व कप 2022 क्वालीफायर मैच के टिकट महिलाओं ने धड़ाधड़ खरीदे. पहले बैच के टिकट एक घंटे से भी कम समय में बिक गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details