तेहरान: ईरान खेल महासंघ के प्रवक्ता ने घोषणा की है कि वह मई में इस बात पर फैसला लेगा कि क्या अगले महीने से पेशेवर फुटबॉल लीग शुरू की जाएगी या नहीं.
तेहरान के एक अखबार ने ईरान खेल महासंघ के प्रवक्ता रजा सैदी के हवाले से कहा, "मैच फिर से तभी शुरू होंगे जब अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि स्थिति कोरोनावायरस से पूरी तरह से सुरक्षित है."
उन्होंने कहा, "हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है. सभी खेल गतिविधियां 20 मई तक के लिए स्थगित है और ईरान फुटबॉल लीग को फिर से शुरू करने को लेकर हम चार मई को कोई निर्णय लेंगे."