दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Serie A : इंटर मिलान ने लाजियो को 3-1 से हराया - Serie A news

लाजियो की ओर से सेरगेज मिलिंकोविच साविच ने 61वें मिनट में गोल कर बढ़त कम करने की कोशिश की.

Lazio
Lazio

By

Published : Feb 15, 2021, 1:47 PM IST

रोम :इंटर मिलान ने इटालियन लीग सेरी-ए के मुकाबले में लाजियो को 3-1 से हरा दिया. इंटर मिलान की ओर से रोमेलु लाकाकु ने 22वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद दूसरे हॉफ में लाकाकु ने 45वें में एक और गोल दाग कर स्कोर 2-0 कर दिया.

हालांकि लाजियो की ओर से सेरगेज मिलिंकोविच साविच ने 61वें मिनट में गोल कर बढ़त कम करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें- Australian Open 2021: नडाल ने बनाई क्वॉर्टरफाइनल में जगह, सीधे सेट में फैबियो को हराया

इंटर मिलान की तरफ से 64वें मिनट में लाउतारो मर्टेंज ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया. इंटर मिलान ने अंत तक यह बढ़त कायम रखी और लाजियो के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details