रोम :इंटर मिलान ने इटालियन लीग सेरी-ए के मुकाबले में लाजियो को 3-1 से हरा दिया. इंटर मिलान की ओर से रोमेलु लाकाकु ने 22वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद दूसरे हॉफ में लाकाकु ने 45वें में एक और गोल दाग कर स्कोर 2-0 कर दिया.
हालांकि लाजियो की ओर से सेरगेज मिलिंकोविच साविच ने 61वें मिनट में गोल कर बढ़त कम करने की कोशिश की.