दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंटर मिलान ने फायोरेनटिना से गोल रहित ड्रॉ खेला, दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका गंवाया - Sanchez

इटालियन क्लब इंटर मिलान को सेरी-ए लीग के एक मुकाबले में फायोरेनटिना के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलना पड़ा.

Inter Milan vs Fiorentina
Inter Milan vs Fiorentina

By

Published : Jul 23, 2020, 3:41 PM IST

रोम : इंटर मिलान के ड्रॉ खेलने से अब जुवेंतस के पास लगातार नौवां सेरी-ए खिताब जीतने का मौका होगा. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मिलान की टीम हालांकि दुर्भाग्यशाली रही जब रोमेलू लुकाकू और एलेक्सिस सांचेज के शॉट गोल पोस्ट से टकरा गए और टीम गोल करने का मौका गंवा बैठी.

देखिए वीडियो

जुवेंतस की टीम पहले नंबर पर है

फायोरेनटिना की टीम मैच में पांचवें मिनट में ही आत्मघाती गोल करने वाली थी लेकिन ऐसा न हो पाया. इसके बाद लुकाकू 18वें मिनट में हेडर से गोल करने से चूक गए इसके बाद दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक अपना खाता नहीं खोल पाई.

हाफ टाइम के बाद 52वें मिनट में सांचेज गोल करने के करीब पहुंचे थे, लेकिन वो इसमें विफल रहे और दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक गोल नहीं कर पाई. इस ड्रॉ के बाद मिलान की टीम 73 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है. जुवेंतस की टीम पहले नंबर पर है जबकि एटलांटा उससे छह अंक पीछे दूसरे नंबर पर है.

जुवेंतस को अब खिताब जीतने के लिए अपने बचे हुए तीन मैचों में केवल एक जीत की जरूरत है. जुवेंतस की टीम अगर गुरुवार को उडिनेसी में जीत दर्ज करती है तो अटलांटा पर नौ अंक की बढ़त बना लेगी जबकि तीन दौर का खेल बाकी रहेगा. ऐसे में अटलांटा की टीम ज्यादा से ज्यादा जुवेंतस की बराबरी कर सकती है और बेहतर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के कारण जुवेंतस की टीम खिताब जीत लेगी. इंटर की टीम अटलांटा से एक अंक पीछे तीसरे स्थान पर है और दूसरे स्थान पर जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details