रोम : गुरुवार को हुए मैच में एंटोनियो कैंड्रेवा ने एक गोल किया और दूसरे गोल में मदद की, लेकिन मिग्युल वेलोसो ने बराबरी का गोल कर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.
वेरोना को पहला गोल करने में सिर्फ दो मिनट लगे. डार्को लाजोविच ने मिलान के स्क्रीनियर को छकाते हुए गोल कर दिया.
मैच दोबारा शुरू होने के बाद इंटर ने बराबरी कर ली. रोमेलू लुकाकू ने प्रयास किया जाो विफल रहा लेकिन कांड्रेवा ने रिबाउंड पर गोल कर टीम के खाते में पहला गोल किया. मेहमान टीम ने 55वें मिनट में बढ़त ले ली लेकिन इस बार फ्रेडेरिको डिमार्को के आत्मघाती गोल ने इंटर मिलान के खाते में गोल डाला.
लग रहा था कि इंटर मिलान पूरे तीन अंक ले जाएगी, लेकिन तभी वेलोसो ने 86वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया और मैच भी बराबरी पर समाप्त हुआ.