दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SERIE A : स्पाल को 2-1 से हराकर टीम इंटर मिलान शीर्ष पर पहुंची - CRISTIANO RONALDO NEWS

सीरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में इंटर मिलान ने स्पाल को 2-1 से हराकर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल किया है.

TABLE
TABLE

By

Published : Dec 2, 2019, 4:29 PM IST

मिलान :लोटेरो मार्टिनेज के पहले हाफ में दागे दो गोल की बदौलत स्पाल को 2-1 से हराकर इंटर मिलान सीरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंच गया. गत चैंपियन यूवेंटस को हालांकि सासुओलो के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ को मजबूर होना पड़ा.

दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पेनल्टी किक पर गोल करके यूवेंटस को हार से बचाया लेकिन इस नतीजे के बाद टीम शीर्ष स्थान से खिसक गई.

टीम इंटर मिलान

स्पाल के खिलाफ मार्टिनेज ने 16वें मिनट में मिलान को बढ़त दिलाई और फिर एंटोनियो केंद्रेवा के क्रास को हैडर से गोल में डालकर स्कोर 2-0 किया.

ये भी पढ़े- La Liga: मेसी के गोल से जीता बार्सिलोना, एटलेटिको मेड्रिड को 1-0 से हराया

मार्टिनेज के मौजूदा सत्र में आठ लीग गोल हो गए हैं. मातिया वालोती ने एक गोल दागकर हार के अंतर को कम किया लेकिन स्पाल को सत्र की नौवीं हार से नहीं बचा पाए.

इस जीत से मिलान की टीम 14 मैचों में 37 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. यूवेंटस इतने ही मैचों में 36 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details