दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेरी-ए : इंटर मिलान ने फियोरेंटीना को 2-0 से हराया - AC Milan

इटालियन लीग सेरी-ए में शनिवार को इंटर मिलान ने फियोरेंटीना को हरा दिया. इस जीत के बाद इंटर मिलान अब 21 मैचों में 47 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है.

सेरी-ए
सेरी-ए

By

Published : Feb 6, 2021, 1:47 PM IST

रोम: इंटर मिलान ने फियोरेंटीना को 2-0 से हराकर इटालियन लीग सेरी-ए में फिर से टॉप स्थान हासिल कर लिया है. शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में इंटर मिलान के लिए मिडफील्डर निकोलो बरेला ने 31वें मिनट में जबकि इवान पेरेसिक ने 52वें मिनट में गोल दागे.

मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने भी गोल दाग दिया था, लेकिन इसे ऑफसाइड करार दे दिया गया.

ISL-7 : ओडिशा के लिए अगला मैच फाइनल जैसा, ATKMB से भिड़ेगा

इस जीत के बाद इंटर मिलान अब 21 मैचों में 47 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. इंटर मिलान की टीम अब फियोरेंटीना के खिलाफ पिछले 10 सभी प्रतियोगिताओं से अजेय रही है.

इंटर मिलान के प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान अगर रविवार को क्रोटोन के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो फिर एसी मिलान टॉप पर पहुंच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details