दिल्ली

delhi

सीरी ए: इंटर ने युवेंटस का वर्चस्व खत्म किया, 10 साल बाद जीता खिताब

By

Published : May 4, 2021, 4:26 PM IST

इंटर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, "हम, हां हम इटली के चैम्पियन हैं. हम इस खुशी का जश्न चिल्लाकर मना सकते हैं. हमने इसका सपना देखा था. यह सपना कई सालों से हमारे दिनों में छुपा था."

Inter end Juve dominance, win first league title since 2010
Inter end Juve dominance, win first league title since 2010

रोम:इंटर मिलान ने सीरी-ए में युवेंटस के वर्चस्व को खत्म करते हुए 10 साल के अंतराल के बाद पहले लीग खिताब जीता. एटलांटा और सासुलो के बीच हुए मुकाबले के 1-1 की बराबरी पर समाप्त होने के साथ इंटर को साल 2009-2010 सीजन के बाद पहली बार सीरी-ए खिताब जीतने का मौका मिला.

इंटर ने 2011 में कोप्पा इटालिया के रूप में अपना अंतिम बड़ा खिताब जीता था. इससे पहले इंटर ने ने जोस मोरिन्हो की देखरेख में खिताब जीता था.

मैनेजर के साथ रोमेलू लुकाकू

इंटर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, "हम, हां हम इटली के चैम्पियन हैं. हम इस खुशी का जश्न चिल्लाकर मना सकते हैं. हमने इसका सपना देखा था. यह सपना कई सालों से हमारे दिनों में छुपा था."

नए चैम्पियन ने अपने फैन्स से कहा है कि वो जिम्मेदारीपूर्वक इस सफलता का जश्न मनाएं.

अंतिम रूप से सीरी-ए तालिका में एटलांटा को दूसरा, युवेंटस को तीसरा और एसी मिलान को चौथा स्थान मिला. सभी के 69 अंक हैं. नापोली के 67 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details