दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Serie A: इंटर मिलान ने तोरिनो को 2-1 से हराया

इंटर मिलान के लिए रोमेलू लुकाकू ने 62वें मिनट में पेनाल्टी पर जबकि मार्टिनेज ने 85वें मिनट में गोल दागे. तोरिनो के लिए सेनबेरिया ने 70वें मिनट में एकमात्र गोल किया.

Serie A
Serie A

By

Published : Mar 15, 2021, 3:41 PM IST

रोम: दूसरे हाफ में किए गए दो गोलों की बदौलत इंटर मिलान ने तोरिनो को 2-1 से हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, साथ ही उसने अपने प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान से 9 अंकों का फासला बना लिया है.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर मिलान के लिए रोमेलू लुकाकू ने 62वें मिनट में पेनाल्टी पर जबकि मार्टिनेज ने 85वें मिनट में गोल दागे. तोरिनो के लिए सेनबेरिया ने 70वें मिनट में एकमात्र गोल किया.

इस जीत के बाद इंटर मिलान के 27 मैचों में 65 अंक हो गए हैं और वह मजबूती के साथ टॉप पर कायम है.

एक अन्य मैच में एसी मिलान को नेपोली से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. नेपोली के लिए माटेओ पोलिटाना ने एकमात्र गोल किया.

ये भी पढ़ें- रीयाल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी की नजरें चैम्पियंस लीग अंतिम आठ में जगह बनाने पर

वहीं, जुवेंतस ने कैगलियारी को 3-1 से हरा दिया. इस मैच में जुवेंतस के लिए उनका स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाई. सेरी में उन्होंने दूसरी बार हैट्रिक लगाई है और दोनों बार उन्होंने कैगलियारी के खिलाफ ही हैट्रिक लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details