दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रांस के चोटिल गोलकीपर लोरिस 2019 के बाकी सत्र से बाहर - hugo lloris ruled out

गोलकीपर ह्यूगो लोरिस लिगामेंट की चोट के चलते 2019 के बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं. इस चोट के कारण फ्रांस के लोरिस यूरो-2020 क्वालीफायर्स में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

lloris

By

Published : Oct 8, 2019, 4:49 PM IST

लंदन :फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लोरिस कोहनी की चोट के कारण 2019 के बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब टॉटनेहम हॉट्सपर ने इस बात की जानकारी दी. लोरिस को शनिवार को ब्राइटन के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी.

ह्यूगो लोरिस

टॉटनेहम ने बाद में इस बात की पुष्टि की और कहा कि उनकी कोहनी अपनी जगह से अस्थिर हो गई है.

ये भी पढ़े- 'मौका मिलने पर भारतीय फुटबॉल टीम का कोच बनना चाहूंगा'

क्लब ने कहा, "जांच के बाद पता चला है कि हालांकि क्लब के कप्तान को सर्जरी की जरूरत नहीं होगी लेकिन उनका लिगामेंट टूट गया है. उनके 2019 के अंत से पहले ट्रेनिंग पर वापस आने की संभावना नहीं है."

इस चोट के कारण फ्रांस का ये खिलाड़ी चार यूरो-2020 क्वालीफायर्स में भी हिस्सा नहीं ले पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details