दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला फुटबॉल टीम दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंची - भारतीय महिला फुटबॉल टीम

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने नेपाल को 1-0 से हराकर दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बना ली है.

INTOFINAL
INTOFINAL

By

Published : Dec 7, 2019, 9:16 PM IST

पोखरा : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज करके यहां जारी दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने शनिवार को पोखरा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान नेपाल की टीम को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

मैच के दौरान भारत और नेपाल के खिलाड़ी
इस जीत के बाद भारत राउंड रोबिन चरण में शीर्ष स्थान पर रहा. भारतीय टीम की टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी जीत है.

ये भी पढ़े- FIFA वर्ल्डकप 2022 के स्टेडियम का उद्धाटन अगले साल तक टला

मौजूदा चैंपियन भारत ने अपने पहले मैच में मालदीव को 5-0 से और दूसरे मैच में श्रीलंका को 6-0 से करारी शिकस्त दी थी.

भारतीय टीम के लिए तीसरे मैच में बाला देवी ने 18वें मिनट में एकमात्र विजयी गोल किया.

फाइनल में भारत का सामना इसी मैदान पर मेजबान नेपाल के खिलाफ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details