दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने नेपाल को 3-1 से मात देकर 5वीं बार जीता सैफ कप - फुटबॉल

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को नेपाल को 3-1 से मात दी और पांचवीं बार सैफ कप का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक लगातार 23 मैच जीते हैं.

saff

By

Published : Mar 22, 2019, 10:38 PM IST

बिराटनगर : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को नेपाल को 3-1 से मात दी और पांचवीं बार सैफ कप का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक लगातार 23 मैच जीते हैं.

नेपाल के खिलाफ मेहमान टीम की ओर से शहीद रंगशाला स्टेडियम में दालीमा छिब्बर, ग्रेस दांगमेई और अंजू तमांग ने गोल किए.

इंडियन फुटबॉल टीम का ट्वीट


मैच के 26वें मिनट में भारत को फ्री-किक मिली और 30 गज की दूरी से दालीमा ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. नेपाल के लिए बराबरी का गोल 34वें मिनट में सबित्रा ने हेडर के जरिए दागा.

दूसरा हाफ भी भारत के लिए दमदार रहा. ग्रेस ने 63वें मिनट में गोल कर मेहमान टीम को एक बार फिर बढ़त दिला दी. मैच में दोबारा बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 78वें मिनट में अंजू ने गोल कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details