नई दिल्ली:भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मयमोल रॉकी ने निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
मयमोल ने साल 2017 में मुख्य कोच का पदभार संभाला था. इससे पहले वह सहायक कोच की भूमिका में थे.
मयमोल ने कहा, जिस तरह से टीम ने पिछले कुछ साल में जो प्रगति की है, उससे मैं खुश हूं.
जो सुविधा और महासंघ, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और ओड़िशा सरकार से जो समर्थन मिला वो बेहतरीन था.
यह भी पढ़ें:UEFA ने 2025 तक चैंपियंस लीग के फाइनल आयोजन स्थानों की घोषणा की
एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने बयान जारी कर कहा, मयमोल ने महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के पद से निजी कारणों के चलते हटने का फैसला किया है.
हम उनके फैसले को स्वीकार करते हैं और भारतीय फुटबॉल में उनके योगदान को लेकर उनका धन्यवाद देते हैं.