दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलम्पिक क्वालीफायर-2 में भारतीय महिला फुटबॉल टीम की लगातार दूसरी जीत

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने जारी एफसी ओलम्पिक-2020 क्वालीफायर के दूसरे राउंड के दूसरे मैच में शनिवार को नेपाल को 3-1 से मात दी. इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में इंडोनेशिया को 2-0 से मात दी थी.

Indian Women Football Team Gains Second Victory in Olympic Qualifier-2

By

Published : Apr 6, 2019, 5:50 PM IST

मांडले: भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने जारी एफसी ओलम्पिक-2020 क्वालीफायर के दूसरे राउंड के दूसरे मैच में शनिवार को नेपाल को 3-1 से मात दी. इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में इंडोनेशिया को 2-0 से मात दी थी.

भारत के लिए दूसरे मैच में संध्या रंगनाथन ने 60वें और कप्तान आशालता देवी ने 78वें मिनट में गोल किए जबकि नेपाल की पूनम मगर ने छठे मिनट में आत्मघाती गोल किया. नेपाल के लिए निरु थापा ने एकमात्र गोल किया. इस जीत के बाद भारतीय टीम अब ग्रुप-ए में छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है.

भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में ग्रेस और संजू ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन मुकाबले के छठे मिनट में नेपाल की पूनम मगर ने छठे मिनट में आत्मघाती गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी.

Tweet

हालांकि इसके अगले मिनट में ही निरु थापा ने गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया. इसके बाद संजू नौंवें और 25वें मिनट में गोल करने का मौका चूक गईं और पहला हाफ 1-1 से बराबर रहा.

दूसरे हाफ में 60वें मिनट में संध्या की गोल से भारत ने मुकाबले में 2-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद 78वें मिनट में कप्तान आशालता ने भी गोल दागकर भारत को 3-1 की शानदार जीत दिला दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details