म्यांमार से ड्रॉ खेल भारतीय महिला फुटबॉल टीम हुई ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से बाहर - म्यांमार
2020 ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल राउंड-रॉबिन मैच में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मेजबान म्यांमार के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला. इसी के साथ भारत को गोल अंतर में म्यांमार से पिछे रहने के कारण ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर होना पड़ा हैं.
हैदराबाद:भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मंगलवार को हुए 2020 ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल राउंड-रॉबिन गेम में म्यांमार के साथ 3-3 से ड्रॉ खेला.
भारत को अगले दौर में जाने के लिए ये एनकाउंटर जीतने की जरूरत थी जबकि मेजबान म्यांमार को क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ ड्रॉ चाहिए था. क्योंकि प्वाइंटस् टेबल में म्यांमार का गोल अंतर भारत से बेहतर है.
इस मुकाबले से पहले भारत और म्यांमार दोनों के ग्रुप ए में छह अंक थे, लेकिन भारत (+4) की तुलना में म्यांमार (+8) के बेहतर गोल अंतर से आगे चल रहा था.
परिणाम स्वरुप भारत इस मैच में बराबरी में रहने के बावजूद गोल अंतर के कारण ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर हो गया है.