मनामा (बहरीन):भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बुधवार को बहरीन के हमद टाउन स्टेडियम में चीनी ताइपे पर 1-0 से जीत के साथ अपने इस टूर को समाप्त किया. रेनू ने मुकाबले के तीसरे मिनट में भारत के लिए गोल किया, जो वर्ल्ड रैंकिंग में 57वें स्थान पर काबिज हैं. इसी के साथ उन्होंने 40वें स्थान पर काबिज चीनी ताइपे की टीम पर बढ़त हासिल कर ली.
भारत ने फरवरी में भारत में होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप 2022 की तैयारियों के तहत कुल चार फ्रेंडली मैचे खेले. भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने इससे पहले इस साल अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए दुनिया की 100वें नंबर की यूएई को 4-1 से हराया और फिर 77वें स्थान पर काबिज़ ट्यूनीशिया से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. ये दोनों ही मैच यूएई में खेले गए, इसके बाद रविवार को भारत ने 85वें स्थान पर काबिज मेजबान बहरीन पर 5-0 से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें:इंडियन वेल्स टेनिस: ग्रिगोर दिमित्रोव ने दानिल मेदवेदेव को हराया