मुंबई :कृतिना देवी के आखिरी क्षणों में किये गए गोल से भारत ने मंगलवार को आखिरी राउंड रोबिन लीग मैच में थाईलैंड को 1-0 से हराकर तीन देशों के अंडर-17 महिला फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना गुरुवार को स्वीडन से होगा.
भारतीय U-17 महिला फुटबॉल टीम ने थाईलैंड को हराया, फाइनल में स्वीडन ने होगी भिड़ंत - FOOTBALL TRI SERIES NEWS
तीन देशों के अंडर-17 महिला फुटबाल टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 1-0 से हरा दिया है. मैच का एकमात्र गोल कृतिना देवी ने किया.
VICTORY
ये भी पढ़े- I-League: चेन्नई सिटी एफसी ने आइजोल एफसी से खेला ड्रॉ
थाईलैंड को उनकी ये गलती महंगी पड़ी क्योंकि मैच ड्रॉ होने पर उनकी टीम फाइनल में पहुंच जाती. कृतिना के लंबे शॉट का थाई गोलकीपर सही अनुमान नहीं लगा पाई और गेंद गोल के अंदर चली गयी.