नई दिल्ली : भारतीय महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने कहा कि दो मैत्री मैचों से पहले ही उज्बेकिस्तान की यात्रा करना सही फैसला था क्योंकि यहां परिस्थतियां घरेलू सरजमीं से बिलकुल विपरीत हैं. भारतीय टीम को सोमवार को मेजबान उज्बेकिस्तान और गुरूवार को बेलारूस से दो मैत्री मैच खेलने हैं.
मेमोल ने कहा, "हम यहां जल्दी आ गये जिससे उज्बेकिस्तान में ट्रेनिंग कर पाये. यहां मौसम काफी ठंडा है. गोवा में जो मौसम था, उसमें और इसमें बड़ा अंतर है. लेकिन लड़कियां अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही हैं. हम सुबह और शाम दोनों के सत्रों में ट्रेनिंग कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं."