दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उज्बेकिस्तान के साथ मैत्री मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ तैयारियों में जुटी है भारतीय टीम : कोच - maymol rocky news

मेमोल ने कहा, "हम यहां जल्दी आ गये जिससे उज्बेकिस्तान में ट्रेनिंग कर पाये. यहां मौसम काफी ठंडा है. गोवा में जो मौसम था, उसमें और इसमें बड़ा अंतर है. लेकिन लड़कियां अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही हैं. हम सुबह और शाम दोनों के सत्रों में ट्रेनिंग कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं."

मेमोल रॉकी
मेमोल रॉकी

By

Published : Apr 4, 2021, 6:46 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने कहा कि दो मैत्री मैचों से पहले ही उज्बेकिस्तान की यात्रा करना सही फैसला था क्योंकि यहां परिस्थतियां घरेलू सरजमीं से बिलकुल विपरीत हैं. भारतीय टीम को सोमवार को मेजबान उज्बेकिस्तान और गुरूवार को बेलारूस से दो मैत्री मैच खेलने हैं.

मेमोल ने कहा, "हम यहां जल्दी आ गये जिससे उज्बेकिस्तान में ट्रेनिंग कर पाये. यहां मौसम काफी ठंडा है. गोवा में जो मौसम था, उसमें और इसमें बड़ा अंतर है. लेकिन लड़कियां अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही हैं. हम सुबह और शाम दोनों के सत्रों में ट्रेनिंग कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं."

उन्होंने एआईएफएफ की विज्ञप्ति में कहा, "हम पहले भी (2019) उज्बेकिस्तान से खेल चुके हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि तब से उनकी टीम पूरी बदल चुकी है. हमारी टीम भी निश्चित रूप से बदल गयी है. मुझे भरोसा है कि यह किसी भी टीम के लिये आसान मैच नहीं होगा. हम इसमें भिड़ने के लिये तैयार हैं."

यह भी पढ़ें- टेबल टेनिस के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुहास कुलकर्णी का निधन

मेमोल ने कहा कि बेहतर प्रतिद्वंद्वियों से खेलने से उनकी टीम को लंबे समय के लक्ष्यों की तैयारी के लिये मदद मिलेगी जो 2022 एएफसी महिला एशियाई कप के लिये तैयार होना है जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details