दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Intercontinental Cup: भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार, उ. कोरिया ने 5-2 से हराया

द ऐरना ट्रांसटेडिया में खेले जा रहे इंटरकॉनटिनेंटल कप में उत्तर कोरिया ने भारत को 5-2 से हरा दिया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ये लगातार दूसरी हार है.

भारतीय टीम

By

Published : Jul 13, 2019, 10:31 PM IST

अहमदाबाद: भारतीय फुटबॉल टीम को शनिवार को इंटरकॉनटिनेंटल कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. भारत को द ऐरना ट्रांसटेडिया में खेले गए इस मैच में उत्तर कोरिया ने एकतरफा मुकाबले में 5-2 से हरा दिया. इसी हार के साथ भारतीय टीम फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है. उसे अपने पहले मैच में तजाकिस्तान से 4-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि तजाकिस्तान को अपने अगले मैच में हार मिले और वो अपने अगले मैच में सीरिया को कम से कम छह गोल के अंतर से मात दे. इसी स्थिति में भारत को फाइनल में प्रवेश मिल सकता है.

Indian Football Team Tweet

उत्तर कोरिया ने शुरू से ही अपने दम दिखाया और आठवें मिनट में ही गोल कर भारत को दबाव में ला दिया. उत्तर कोरिया के लिए ये गोल जोंग ग्वान ने किया. इस मिनट में उत्तर कोरिया को फ्री किक मिली और जोंग ने बाएं कोने में बेहतरीन किक लगा गेंद को नेट में डाल अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया.

तीन मिनट बाद भारत को भी फ्री किक मिली थी जिसे वो गोल के रूप में भुना नहीं पाई. भारत ने जरूर बराबरी का मौका खो दिया था, लेकिन मेहमान टीम ऐसा नहीं कर रही थी. 16वें मिनट में उसने अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया. सिम जिन ने झिंगान को छकाया और फिर गोलकीपर अमरिंदर की बाधा को पार गेंद को पोस्ट में डालने में सफल रहे.

हालांकि अमरिंदर ने 20वें मिनट में उत्तर कोरिया को तीसरा गोल करने से रोक दिया. जोंग गेंद के पास आते उससे पहले अमरिंदर ने गोल नहीं होने दिया. अमरिंदर जोंग को 28वें मिनट में नहीं रोक पाए. पी. सोंग ने उन्हें बॉक्स के अंदर क्रॉस दिया और ग्वान ने इस पर हैडर कर उत्तर कोरिया के लिए तीसरा गोल कर दिया.

भारत vs उत्तर कोरिया

तीन गोल से पिछड़ने वाली भारत को 36वें मिनट में एक और झटका लगा. संदेश झिंगान को रेफरी ने पीला कार्ड दिखा दिया. यहां झिंगान को चोट भी लगी और वो मैदान से बाहर चले गए. उनके स्थान पर भारतीय कोच इगोर स्टीमाक ने आदिल को अंदर भेजा.

पहले हाफ का अंत उत्तर कोरिया ने 3-0 के स्कोर के साथ किया.

हालांकि भारत ने हार नहीं मानी थी. वो लगातार कोशिश में थी. उसकी कोशिश सफल भी रही. ललारिनजुआला चांग्ते ने उसके लिए पहला गोल किया जो 51वें मिनट में आया. यहां कोरियाई डिफेंस से गलती हुई और गेंद भारतीय कप्तान सुनील छेत्री से होते हुए चांग्ते के पास आई जिन्होंने गेंद को नेट में डाल भारत का खाता खोला.

भारत को इस गोल से आत्मविश्वास मिला था. उसकी वापसी की उम्मीद भी जगी थी लेकिन 63वें मिनट में री उन चोल ने भारत की उम्मीदों को झटका दिया. उन्होंने उत्तर कोरिया के लिए एक और गोल कर स्कोर 4-1 कर दिया.

Indian Football Team Tweet

आठ मिनट बाद भारतीय कप्तान ने इस मैच में अपना खाता खोला. उदांता सिंह और समद ने वन टू वन खेलते हुए गेंद अपने पास रखी. फिर उदांता ने बॉक्स के बाहर से गेंद गोलपोस्ट के सामने खड़े छेत्री को दी जिन्होंने उसे नेट में डाल भारत को दूसरा गोल सौंपा.

एक बार फिर भारत की टीम में जोश आ गया था और वो बचे हुए समय का पूरा उपयोग कर गोल करना चाहती थी. हालांकि मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने कुछ मौके बनाए भी, लेकिन अंत में वो सफल नहीं हो सके. दूसरी तरफ उत्तर कोरिया ने आखिरी मिनटों में भी गोल कर दिया. मैच के इंजुरी समय में उत्तर कोरिया ने अपना पांचवां गोल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details