दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Indian Super League : हैदराबाद एफसी ने कोच ब्राउन को किया बर्खास्त, जानिए वजह - चेन्नइयन एफसी

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद एफसी ने शनिवार को अपने कोच फिल ब्राउन से अलग होने की घोषणा की.

yderabad FC sack head coach Phil Brown
yderabad FC sack head coach Phil Brown

By

Published : Jan 11, 2020, 5:40 PM IST

हैदराबाद : हैदराबाद एफसी को अपने पिछले मैच में ही शुक्रवार को दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी के हाथों 1-3 से करारी हार मिली है. हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट में अपने खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रही है और 12 मैचों से उसके केवल पांच ही अंक हैं और वो अंकतालिका में अब भी अंतिम स्थान पर है.

हैदराबाद एफसी का ट्वीट

वरुण त्रिपुरानेनी ने फिल के काम की तारीफ की

हैदराबाद टीम के सह-मालिक वरुण त्रिपुरानेनी ने कहा, "हैदराबाद एफसी के साथ जुड़ने के बाद दिए गए उनके लिए योगदान के लिए हम फिल को धन्यवाद देना चाहते हैं. शुरुआती सीजन में हमारे सामने कुछ चैनौतियां थी और फिल ने बेहतरीन तरीके से उनका सामना किया. भविष्य के लिए हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं."

2018 में पुणे से जुड़े फिल

फिल ब्राउन

ब्राउन 2018 में एफसी पुणे सिटी से जुड़े थे और उन्होंने अंतरिम कोच प्रद्यूम रेड्डी का स्थान लिया था. उन्होंने दो फरवरी 2019 को पुणे की टीम का कार्यभार संभाला था. 2018-19 सीजन में पुणे छह मैचों में तीन मैच जीतने में सफल रही थी जबकि उसने दो ड्रॉ खेले थे और एक में उसे हार मिली थी.

कतर ओपन: बोपन्ना-कूलहोफ की जोड़ी ने जीता खिताब

एफसी पुणे सिटी इस सीजन में हैदराबाद एफसी के नाम से आईएसएल में खेल रही है. टीम ने अब ब्राउन के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details