दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL: ओडिशा एफसी के भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू की

ओडिशा एफसी के सहायक कोच स्टीवन डायस ने कहा है कि खिलाड़ियों ने हमारे स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच जोन कैसानोवा के फिटनेस प्रशिक्षण दिशानिर्देश के तहत अपने कमरों में कड़ी मेहनत की.

ओडिशा एफसी
ओडिशा एफसी

By

Published : Oct 17, 2020, 9:13 PM IST

पणजी:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम ओडिशा एफसी के भारतीय खिलाड़ियों ने आयोजकों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य और सुरक्षा मानदंडों के मुताबिक शनिवार को समूह में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी.

क्लब ने कहा कि खिलाड़ियों ने सहायक भारतीय कोच और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्टीवन डायस के मार्गदर्शन में गोवा के बेतलातिम केन्द्र में अभ्यास शुरू कर दिया है.

इस बीच, विदेशी खिलाड़ी भी टीम के होटल में पहुंचने लगे है.

ओडिशा एफसी ने एक बयान में कहा, "अनुभवी डिफेंडर स्टीवन टेलर और फॉरवर्ड डिएगो मॉरिसियो पहले ही पहुंच चुके हैं जबकि मार्सिलिन्हो और गोलकीपिंग कोच रोजेरियो रामोस शनिवार को पहुंचे हैं."

सहायक कोच स्टीवन डायस

अभ्यास शुरू होने पर डायस ने खुशी जताते हुए कहा, "खिलाड़ियों ने हमारे स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच जोन (कैसानोवा) के फिटनेस प्रशिक्षण दिशानिर्देश के तहत अपने कमरों में कड़ी मेहनत की होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details