दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच की जरूरत : टिम काहिल - इंडियन सुपर लीग

एशियाई फुटबॉल परिसंघ की आधिकारिक वेबसाइट पर काहिल के हवाले से लिखा गया है, 'भारतीय प्रतिभा को ज्यादा मैच चाहिए, उन्हें लगातार खेलना चाहिए और प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए और जब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलें तो आप देख सकते हैं कि वो दबाव झेल सकते हैं.'

Tim Cahill
Tim Cahill

By

Published : Jun 28, 2020, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम जमशेदपुर एफसी के स्ट्राइकर टिम काहिल को लगता है कि भारतीय फुटबॉल के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का उपयोग सही तरह से तभी कर सकते हैं, जब उन्हें इसे दिखाने का सही तरह से मौके मिले.

आईएसएल में 2018-19 सीजन में जमशेदपुर एफसी से खेलने के बाद काहिल ने अपने करियर को अलविदा कह दिया था. उन्होंने कहा है कि उनके अनुभव ने इस बात को बताया है कि भारत के पास महाद्वपीय स्तर और विश्व स्तर पर अच्छा करने का दम है.

जमशेदपुर एफसी

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) की आधिकारिक वेबसाइट पर काहिल के हवाले से लिखा गया है, "भारतीय प्रतिभा को ज्यादा मैच चाहिए, उन्हें लगातार खेलना चाहिए और प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए और जब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलें तो आप देख सकते हैं कि वो दबाव झेल सकते हैं."

जमशेदपुर के साथ काहिल का कार्यकाल चोट के कारण सिर्फ 11 मैचों का ही रह गया था, हालांकि वह अपने अनुभव से खुश हैं.

टिम काहिल

काहिल ने कहा, "यह शानदार था. मैंने हर एक पल का लुत्फ उठाया. मैं साथ ही पूरे समुदाय और टीम के मालिक टाटा ग्रुप के काफी करीब था. एक सबसे अच्छी चीज संस्था और क्लब में थी, वो यह कि हमने जो किया, अपने प्रशंसकों के लिए किया था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details