दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय फुटबॉल को स्टीमाक के अनुभव से लाभ होगा : सूकर - क्रोएशियाई फुटबॉल महासंघ

क्रोएशिया के इगोर स्टीमाक का भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं क्रोएशियाई फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष डेवर सूकर का भी मानना है कि भारत को स्टीमाक के अनुभव से बहुत लाभ होगा.

Davor Šuker

By

Published : May 12, 2019, 7:56 AM IST

जाग्रेब (क्रोएशिया) : स्टीमाक क्रोएशिया की उस टीम का हिस्सा थे जो 1998 विश्व कप में तीसरे पायदान पर रही थी. सूकर भी उस समय टीम में मौजूद थे और उन्होंने स्टीमाक के साथ मिलकर टूर्नामेंट में क्रोएशिया की सफलता में अहम योगदान दिया.

इगोर स्टीमाक और क्रोएशियाई फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष डेवर सूकर

स्टीमाक के अनुभव से बहुत फायदा होगा

सूकर फिलहाल, क्रोएशिया फुटबॉल माहसंघ के अध्यक्ष हैं और उनका मानना है कि भारतीय टीम को स्टीमाक के अनुभव से बहुत फायदा होगा. सूकर ने बताया, "इगोर स्टीमाक अपने समय में दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी थे. उनके पास क्रोएशिया की राष्ट्रीय टीम और स्पेन एवं इंग्लैंड में खेलने का अच्छा अनुभव है."

भारतीय फुटबॉल की मदद करेगा

सूकर ने कहा, "हमें 1998 विश्व कप में एकसाथ क्रोएशिया के लिए कांस्य पदक जीतने में बहुत आनंद आया. इगोर एक समर्पित खिलाड़ी थे और फिलहाल, एक अच्छे कोच हैं. वह युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन होंगे, वह जीतने के लिए शानदार तरीके निकालते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि क्रोएशियाई फुटबॉल का उनका ज्ञान और पिछले विश्व कप में उन्हें मिला अनुभव भारतीय फुटबॉल की मदद करेगा."

इगोर स्टीमाक

सूकर की अध्यक्षता में क्रोएशिया की टीम 2018 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने गुरुवार को स्टीमाक को भारतीय फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच के तौर पर चुना और उनके नाम को कार्यकारी समिति के पास मंजूरी के लिए भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details