कोलकाता : भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी हुई फीफा की वैश्विक रैंकिंग में दो पायदान खिसकर 106वें स्थान पर पहुंच गई है.
भारत ने अपने पिछले विश्व कप क्वालीफायर मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था, जिसका असर उसकी रैंकिंग पर पड़ा. एशियन चैम्पियन कतर से गोल रहित ड्रॉ खेलने के बाद भारत ने 187वें स्थान पर मौजूद बांग्लादेश से ड्रॉ खेला और 104 से 106 पायदान पर खिसक गई.
HAPPY B'DAY : फीजियो से हुई गलती का उठाना पड़ा था ऋद्धिमान साहा को नुकसान, नहीं मानी हार और बने बेस्ट विकेटकीपर
इस बीच, बांग्लादेश तीन पायदान की छलांग के साथ 184वें स्थान पर पहुंच गई है. बेल्जियम की टीम शीर्ष पर मौजूद है जबकि विश्व चैम्पियन फ्रांस एवं जर्मनी अपने स्थान पर बने हुए हैं. उरुग्वे, क्रोएशिया और अर्जेटीना एक-एक पायदान चढ़कर क्रमश: पांचवें, सातवें और नौवें स्थान पर पहुंच गई है.