बुरिराम (थाईलैंड): चार देशों के फुटबॉल टूर्नामेंट किंग्स कप के पहले मैच में बुधवार को चांग एरेना में भारत का सामना कैरेबियाई द्वीप कुराकाओ से होगा.
भारतीय टीम 1977 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली दो अन्य टीमें मेजबान थाईलैंड और वियतनाम है, जिनके बीच भी बुधवार को ही मुकाबला होगा.
नए कोच इगोर स्टीमाक के मागदर्शन और कप्तान सुनील छेत्री की कप्तनी में टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी.
भारत ने 1977 में तीसरा पायदान हासिल किया था, लेकिन इस बार उसके पास टूर्नामेंट जीतने का अच्छा मौका है क्योंकि वियतनाम को छोड़कर अन्य दो टीमें रैंकिंग में उससे नीचे हैं. भारत विश्व रैंकिंग में 101वें स्थान पर है जबकि थाईलैंड 114वें, कुराकाओ 134वें और वियतनाम 98वें स्थान पर है.
टूर्नामेंट में हर टीम केवल दो मैच खेलेगी. अपना पहला मैच जीतने वाली टीमें सीधा फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीमों को तीसरे स्थान के लिए मुकाबला करना होगा.
आपको बता दें बुरिराम में फुटबॉल को बहुत चाव से देखा जाता है और साल की शुरुआत में एएफसी एशियन कप में भारत से मिली 1-4 की करारी हार के बाद दर्शकों को भारत और थाईलैंड के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है.
चांग एरेना थाईलैंड के सबसे बड़े स्टेडियमों से एक है, लेकिन यहां बहुत ही कम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेली जाती है. ब्राजील की टीम ने 1999 में इस प्रतियोगिता में भाग लिया, लेकिन यहां के बहुत ही कम लोग उस मैच को लाइव देख पाए थे.
गौरतलब है कि ब्राजील की टीम के आलावा, पीटर स्माइकल, हेनरिक लार्सन, रॉबर्ट लेवांडोस्की और मार्टिन स्कर्टल जैसे खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं.
इस बीच थाईलैंड के एक स्थानीय प्रशंसक ने मीडिया से कहा,"हमारे देश में रोनाल्डिन्हो और रोबटरे कार्लोस जैसे बड़े खिलाड़ी खेल चुके हैं, लेकिन यहां बुरिराम में हमें उन्हें लाइव देखने का मौका नहीं मिला. यहां हर घर में बच्चा फुटबॉल खेलता है. ये हमारा जुनून है और हम खुश हैं कि हमें आखिरकार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल देखने का मौका मिलेगा."
प्रशंसकों के जुनून के चलते ही पहले मैच की टिकटें बहुत ही तेजी से बिक रही हैं.