दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा विश्वकप क्वालीफायर : बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए 23 सदस्यीय टीम घोषित - fifa world cup qualifier news

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने 15 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मैच के लिए भारत की 23 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है.

NEWS

By

Published : Oct 12, 2019, 5:39 PM IST

गुवाहाटी :भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने बांग्लादेश के साथ 15 अक्टूबर को होने वाले फीफा विश्व कप कतर 2022 क्वालीफायर मुकाबले के लिए अपनी 23 सदस्यीय टीम का एलान शनिवार को कर दिया.

ये मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा.

इगोर स्टीमाक

दिग्गज डिफेंडर संदेश झिंगन चोट के कारण इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के साथ हुए दोस्ताना मुकाबले के दौरान झिंगन को चोट लग गई थी. इस चोट से उबरने में झिंगन को 6 महीने लगेंगे.

इसके अलावा अनवर अली जूनियर, हालीचरण नारजारे, फारुख चौधरी और नीशू कुमार को यहां जारी कैम्प से छुट्टी दे दी गई है. भारतीय टीम रविवार को कोलकाता पहुंचेगी.

ये भी पढ़े- यूरो 2020 क्वालीफायर्स : करियर में 700वें गोल से सिर्फ एक कदम दूर रोनाल्डो

भारतीय टीम :

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह.

डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, राहुल भेखे, आदिल खान, नरेंदर, सार्थक गोलुई, अनस इदाथोदिका, मंडार राव देसाई, सुभाशीष बोस

मिडफील्डर : उदांता सिंह, निखिल पुजारी, विनीत राय, अनिरुद्ध थापा, अब्दुल सहल, रेनियर फर्नाडिस, ब्रेंडन फर्नाडिस, लालियानजुआला चांग्ते, आशिक कुरुनियन

फॉरवर्ड : सुनील छेत्री, बलवंत सिंह और मानवीर सिंह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details